Kareena Kapoor ने Baby Girl को दिया जन्म, Baby Sister के साथ नजर आए Taimur; VIRAL | Boldsky

2021-02-20 1

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर पर जल्दी ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। ऐसे में फैन्स इस बात को लेकर काफी एक्साइडिट हैं। फैन्स करीना को लेकर हाल फिलहाल में हर छोटा से छोटा अपडेट चाहते हैं। इस बीच करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आए नन्हे मेहमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई, हम आपको बताते हैं।

#KareenaKapoorDelivery #KareenaKapoorSecondBaby